मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर फल कथन। Date:17/08/2019 To 17/09/2019

सूर्य का गोचर अष्टम भाव में है। सूर्य का गोचर हो तो सूर्य का फल कथन ।
चंद्र लग्न से अष्टम भाव में सूर्य का गोचर हो तो शारीरिक सुख कम रहेगा, खाने-पीने में आपको तकेदारीरखनी ज़रूरी है। आपकी सेहत में विपरीत असर होने से आप परेशान रहेंगे।
सूर्य का गोचर यह कह रहा है की आप आए हुए अवसरों में लाभ लेने में चुक जाएंगे। कुछ ज़रूरत की वस्तुओं को आप खरीदेंगे। तनाव पूर्ण स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते निजी तौर पर परेशान रहेंगे।
सूर्य का गोचर यह कह रहा है की साथी के साथ आप कुछ बातों को साझा करने से इंनकार कर सकते हैं। जिसे चिंताएँ रहेंगी, माह के अंततक आपके सबंधों में मधुरता आएगी, पिछले मतभेदों को आप भूल जाएंगे, अपने कैरियर में और व्यापार में गति मध्यम रहेगी।